रूपपुरा में गोवंश अवशेष मिलने से तनाव, टेंट लगाकर किया धरना प्रदर्शन

कबराड़िया राकेश जोशी।।। मांडल उपखंड के रूपपुरा लुहारिया गांव में मंगलवार को गोवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए, जिससे माहौल संवेदनशील हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार उत्तम जांगिड़ और पुलिस उपाधीक्षक राहुल जोशी सहित मांडल थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए। गोवंश के अवशेष मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे मौके से नहीं हटेंगे। इसी मांग को लेकर लोगों ने घटनास्थल पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता गोपी सारस्वत सहित कई युवा मौके पर मौजूद रहे। वहीं मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। विधायक भड़ाना ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की तथा ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। कुछ संदिग्ध पुलिस के हाथ मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को अपने साथ लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनसे गहन पूछताछ की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वाइन डॉग से सघन जांच आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने स्वाइन डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया। स्वाइन डॉग की मदद से घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया। गोवंश के अवशेष जांच के लिए भेजे पुलिस ने मौके से मिले गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर विधिवत जांच के लिए पशु चिकित्सालय/फॉरेंसिक जांच हेतु भिजवाया है, ताकि घटना के सभी पहलुओं की पुष्टि की जा सके। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस प्रशासन ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
