गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गौशाला में की ठंडाई वितरण

By - vijay |10 July 2025 8:05 PM IST
मांडल तहसील के पीथास ग्राम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री देवनारायण गौशाला मालीखेड़ा पीथास में ठंडाई वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें एक हजार से अधिक लोगों ने केसर युक्त ठंडाई ग्रहण की l गौ सेवकों द्वारा गौशाला के बाहर से गुजरने वाले सभी राहगीरों को भी ठंडाई वितरण की गई l कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला l
Next Story
