50 वर्षों पुराना पीथास पटवार भवन दुर्दशा का शिकार

50 वर्षों पुराना पीथास पटवार भवन दुर्दशा का शिकार
X

मांडल तहसील के पीथास ग्राम में स्थित पटवार भवन की अत्यंत दयनीय दुर्दशा बनी हुई है लेकिन अभी तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है l पटवार भवन के बाहर काफी गंदगी एवं कीचड़ भरा होने से दुर्गंध फैल रही है जिससे मच्छर फैलने की आशंका है l 50 वर्षों पुराना पटवार भवन मरम्मत को तरस रहा है l पूरा भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है बरसात के समय पूरा भवन पानी से जर्जर हो जाता है लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया हैं l पीथास ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि समय रहते अतिशीघ्र पटवार भवन की मरम्मत करवाई जाए या नए भवन का निर्माण करवाया जाए l

Next Story