करजालिया मंडल हिंदू सम्मेलन की तैयारी बैठक संपन्न

मंडल में हिंदू जागरण को नई दिशा और चेतना देने के उद्देश्य से हिंदू सम्मेलन की क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सम्मेलन की तिथि माघ पूर्णिमा संत रविदास जयंती के अवसर पर रविवार एक फरवरी 2026 तय की गई। इस बैठक में करजालिया मंडल के करजालिया, दुल्हेपुरा, डोटा, उदलियास, चेना का खेड़ा, बालापुरा और तुलछा का खेड़ा गांवों के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व रहा।
बैठक में सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्वों का निर्धारण किया गया। संरक्षक मंडल में रामगोपाल शर्मा, प्रेम नारायण सेन, सोराम गुर्जर, हस्तीमल जैन, बालूराम शर्मा, सोहनलाल रैगर, देवी लाल मेघवंशी करजालिया, गोपाल लाल कुमावत दुल्हेपुरा, उमराव सिंह भाटी उदलियास, हरदेव भील तुलछा का खेड़ा, माधु गुर्जर, नंदलाल बैरवा चेना का खेड़ा और ईश्वर गुर्जर उदलियास के नाम तय किए गए।
कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में भेरूलाल शर्मा, उपाध्यक्ष के रूप में उगम गुर्जर करजालिया, सोहन शर्मा, अनुसूया शर्मा डोटा, बालू गुर्जर करजालिया और भंवर कुमावत दुल्हेपुरा को जिम्मेदारी दी गई। संयोजक उदयराम उपाध्याय और विष्णुदत्त शर्मा बनाए गए, जबकि सह संयोजक के रूप में नारायण लाल कुमावत दुल्हेपुरा, सांवरिया शर्मा, कैलाश वैष्णव करजालिया और रामचंद्र शर्मा डोटा को नियुक्त किया गया।
कोषाध्यक्ष का दायित्व हीरालाल तुलछा का खेड़ा को सौंपा गया। प्रचार प्रमुख के रूप में देवी लाल शर्मा डोटा, किशन रैगर दुल्हेपुरा, भेरू गुर्जर, सुरेश मेघवंशी, पन्नालाल प्रजापत और रूपलाल बैरवा बालापुरा के नाम तय किए गए। वहीं व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी ओमप्रकाश कुमावत, सत्यनारायण शर्मा, शिव शर्मा और गोविंद रैगर को दी गई।
बैठक के अंत में विभिन्न समितियों के गठन के साथ सम्मेलन आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही आयोजन समिति की एक और विस्तृत बैठक आगामी रविवार को मंडल केंद्र करजालिया में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
