शिक्षक संघ ने बीएलओ और सुपरवाइजर को राहत दिलाने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

शिक्षक संघ ने बीएलओ और सुपरवाइजर को राहत दिलाने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
X


भगवानपुरा (कैलाश शर्मा)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा भीलवाड़ा ने जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र बड़वा की अध्यक्षता में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन 19 और 20 दिसंबर को होने के कारण बीएलओ और सुपरवाइजर को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से मुक्त रखने का आह्वान किया।

जिला मंत्री ईश्वर सिंह चौधरी ने बताया कि सम्मेलन डांगपाड़ा, बांसवाड़ा में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश और भीलवाड़ा के लगभग 600 शिक्षक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम भीलवाड़ा द्वारा 17 से 20 दिसंबर तक बीएलओ और सुपरवाइजर को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगाया गया है, जबकि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने इन दिनों सम्मेलन का आदेश पहले ही जारी किया था।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सुवाणा उपशाखा अध्यक्ष विनोद कुमार झंवर, शहर अध्यक्ष बसंत लाल पोरवाल, अनिल आसोपा, जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल, प्रदीप मेहता, राजेश सोमानी, देवराज जाट, हरीश सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags

Next Story