दिन दहाड़े चोरों ने बनाया सुने मकान को निशाना नगदी के साथ ज्वेलरी उड़ाई ,

दिन दहाड़े चोरों ने बनाया सुने मकान को निशाना नगदी के साथ ज्वेलरी उड़ाई ,
X

मांडल| मांडल थाना क्षेत्र के शेख जी खेड़ा में सोमवार को दिनदहाड़े सलीम पिता अलाउद्दीन खा के सुने मकान के ताले तोड़ कर अज्ञात चोरों ने 15 हजार से अधिक नगदी ओर एक तोले से अधिक सोने की ज्वेलरी चुरा ली ।

सलीम खा ने बताया कि वह टेम्पो चलाने का कार्य करता है, मांडल भीलवाड़ा मार्ग पर टेम्पो संचालन करने वह सोमवार को सुबह चला गया था वही पत्नी भी घरेलू कार्य से बाहर गई हुई थी , दोपहर में जब वह खाना खाने आया तो उसके घर के दरवाजे खुले हुए थे और ताले टूटे हुए थे , अंदर जाकर देखा तो होश उड़ा गए अलमारी खुली पड़ी थी समान बिखरा हुआ था और पेटी भी खुली थी जिसमें से 15 हजार की नगदी ओर सोने की ज्वेलरी गायब मिली , ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि किसी अज्ञात चोरों के ग्रुप ने पहले निगरानी की हो और फिर सुने मकान को निशाना बनाया गया हो ।

Next Story