पक्षियों के लिए परिंडे बांधे

X
By - vijay |15 April 2025 8:58 PM IST
जोर का खेड़ा क्षेत्र के जोर का खेड़ा में मंगलवार को विद्यालय के मैदान में नीम के पेड़ पर पक्षियों के लिए परिंदे बांधे गए। इससे पक्षियों को पानी पीने की सुविधा उपलब्ध रहैगी। जितनी हो सके उतनी पशु-पक्षियों की देखभाल करें, क्योंकि गर्मी में सभी जीव-जंतु मानव को जल की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। इस दौरान संस्थाप्रधान सरिता सैनी, रामकेश मीणा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय सहसंयोजक नंदराय मंडल कालु लाल शर्मा, मौजूद थे
Tags
Next Story
