बड़ा हादसा टला: मांडल बाइपास पर बेकाबू ट्रेलर पलटा, चालक बाल-बाल बचा
X
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में ब्यावर बाईपास पर गुरुवार सुबह एक ट्रेलर बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बचा। हालांकि उसे मामूली चोट आने पर अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मांडल क्षेत्र में ब्यावर बाइपास पर एक ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर बिजली पोल से टकरा गया। पोल के टकराने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। बताया गया कि हादसा विकट मोड़ की वजह से हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि चालक की होशियारी से बड़ा हादसा टल गया। चालक को चोटिल होने पर अस्पताल ले जाया गया।
Next Story