अफीम किसान संघर्ष समिति ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

अफीम किसान संघर्ष समिति ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
X

मांडलगढ़ (महावीर सेन) अफीम किसान संघर्ष समिति अफीम उत्पादक किसानों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमे मांग की गई की अफीम उत्पादक किसानों का अफीम तो भारत सरकार खरीद लेती है वह डोडा चूरा जो बचता है वह राज्य सरकार उसका मुआवजा दिए बगैर उसको नष्ट करवाती है। अफीम किसान सागर्ष समिति राजस्थान प्रदेश ने मांग की है की अफीम किसानों को ₹2000 प्रति किलो के हिसाब से डोडा चूरा का मुआवजा दिया जावे, जब तक मुआवजा दिया ना जावे जब तक किसानों का डोडा चूरा नहीं नष्ट नही करावे। किसान डोडा चूरा नष्ट नहीं करनi चाहते हैं। ज्ञापन में बद्री लाल तेली प्रांत अध्यक्ष अफीम किसान संघर्ष समिति, ज़िला सह संयोजक रामपाल जाट, युवा प्रमुख रामकुमार जाट व मांडल गढ़ तहसील के लादू लाल कुमावत, तहसील अध्यक्ष श्यामलाल सुथार, जगदीश जाट, मगनलाल, हरि, सत्तू, शंकर, लादू नंदलाल मोहन कुमावत आदि अफीम किसान उपस्थित थे।

Next Story