वीर तेजाजी महाराज को शोभायात्रा निकाली

X
By - vijay |16 Jun 2024 3:37 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे गेणोली गांव में आज रविवार को बंधेज जागरण एकादशी छ्ठी बंधेज के उपलक्ष पर वीर तेजाजी महाराज को गांजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई मुख्य बाजार होती हुई वीर तेजाजी महाराज मंदिर परिसर पहुंची इस दौरान युवक युवतियां नृत्य करते हुए चल रहे थे सभी सदस्यों एवं ग्राम वासीयों मौजूद हैं ।
Next Story
