गेणोली में योग दिवस मनाया

By - भारत हलचल |21 Jun 2024 8:27 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेणोली में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। रामचंद्र कुमावत ने बताया की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्व को अनूठी देन है और लगभग सभी देशों में योग दिवस को महत्व दिया जा रहा है। इस मौके पर सुधीर सोनी, कमलेश व्यास, आशा सहयोगिनी चंद्रकला सेन, सीएचओ पूजा धोबी, मांगीलाल मीणा आदि मौजूद थे।
Tags
Next Story
