मांडलगढ़ विद्यालय में निशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण

मांडलगढ़ विद्यालय में निशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण
X

मांडलगढ़ (महावीर सेन) । राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ में आज निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण समारोह का आयोजन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अर्जुन ब्रह्मभट्ट विकास समिति राउमावि मांडलगढ़ एवम नगर अध्यक्ष भाजपा तथा अशोक जीनगर नगर मंडल महामंत्री भाजपा एवम समाजसेवी ने छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की।श्री अर्जुन ब्रह्मभट्ट एवम अशोक जीनगर ने छात्र छात्राओं को संबोधन में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवम विद्यालय विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल भेरू लाल तेली ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शहरी क्षेत्र मांडलगढ़ की सभी राजकीय शिक्षण संस्थाओं में निशुल्क पाठ्यपुस्तके वितरण की जानकारी दी।इस अवसर पर रामकरण मीणा वाइस प्रिंसिपल, टोडर मल व्यवसायिक शिक्षा प्रभारी ,अभिभावक प्रतिनिधि लादू लाल रैगर,दुर्गेश टेलर भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह शक्तावत ने किया। इससे पूर्व स्थानीय विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं ने जयपुर में आज आयोजित राज्य स्तरीय निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का लाइव प्रसारण देखा।

Next Story