मांडलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में मांग के अनुरूप नही मिल रहा है राशन, उपभोक्ता परेशान
मांडलगढ़। नगरपालिका क्षेत्र में वर्तमान समय मे चार राशन डीलर नियुक्त है लेकिन इन्हें उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप गेंहू का कोटा नही मिलने के चलते इन राशन की दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं को बिना गेंहू लिए निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। वही नगरपालिका क्षेत्र के आसपास के गांवों में स्थित राशन डीलरों के यहां होड़ा, सराणा,बीगोद, त्रिवेणी आदि राशन डीलर के यहां जाकर अपना राशन लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है। जिला रसद विभाग द्वारा पालिका क्षेत्र के राशन डीलर द्वारा समस्या से अवगत कराएं जाने के बावजूद अभी तक राशन डीलरों की मांग के अनुरूप गेंहू का आवंटन नही होने से आएदिन राशन की दुकानों पर उपभोक्ता लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो रहे है। जिला रसद विभाग अधिकारी मामले को गम्भीरता से लेकर नगरपालिका में चल रही छः पॉश मशीनों के अनुरूप मांग के अनुसार राशन सामग्री भेजकर समस्या का समाधान कराए ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राशन सामग्री वितरित की जा सके।