गेणोली गांव में बिजली कटौती के नाम पर लोग परेशान
मांडलगढ़ (महावीर सेन) । क्षेत्र के गेणोली गांव नीम का खेड़ा ग्रेड पर बिजली कटौती के नाम पर की जाती है जिसको सीधा सा असर आम जनता पर पड़ता है । दिन भर खेतों पर काम करने के बाद किसान ओर खाना खाते या खाना बनाते समय लाइट चली जाती हैं जाती है जो घंटों नहीं आती है । वहीं बिजली कटौती के चलते लोगों को मच्छर अपना शिकार बना रहता है जिससे डेंगू मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है । बिजली कटौती के नाम कटौती की जाती है जिसे आमजन खासा परेशान होता है रात में घंटों तक बिजली कटौती की जाती है जिसे चोरी होने का अंदेशा बना रहता है क्योंकि बिजली बंद होने पर भीषण गर्मी में लोग बाहर या छतों पर जाकर लाइट आने का घंटा तक इंतजार करते है लेकिन लाइट नहीं आती है संबंधित अधिकारी या कर्मचारी से फोन बंद कर देते हैं एवं फोन उठाते नहीं है पर बात करते हैं बिजली कटौती नाम पर का हवाला देगा फोन काट देते हैं इसे लेकर क्षेत्र के आमजन में भारी आक्रोश फैला है बिजली कटौती के साथ ही साथ ही आमजन बिजली कर्मचारी को कोसता हुआ नजर आता है। मांडलगढ़ क्षेत्र में गेणोली गांव में रात्रि को 8:30 से 2:15 बजे तक बिजली कटौती के नाम पर बिजली बंद रहती है ।