अधिकारी व कर्मचारी हुए लापरवाह, बिजली कटौती से ग्रामीणों परेशान

X
By - मदन लाल वैष्णव |16 July 2024 12:24 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। गेणोली में बिजली विभाग के अधिकारी की लापरवाही से बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। बिजली विभाग अनदेखी चलते कल सोमवार को रात्रि ९ बजे से 1.30 से तक बिजली बंद रही जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए । गर्मी से बेहाल हो गए हैं । अधिकारीयों की लापरवाही से जनता और किसानों भुुुुु पड रहा है। अधिकारी इस ध्यान नहीं दे रहे नीम का खेड़ा ग्रेड से कर्मचारी से बात करने पर 33 Kv मांडलगढ़ से पावर की बात बोलकर पल्ला झाड़ लेता है जब भी बिजली कटौती है 33 kv ग्रेड मांडलगढ़ से कट जाती है।
Next Story
