मॉबलिंचिंग, बुलडोजर द्वारा ध्वस्तिकरण और तोड़फोड़ के विरोध में दिया ज्ञापन

X
By - मदन लाल वैष्णव |19 July 2024 5:18 PM IST
मांडलगढ़। मॉबलिंचिंग, बुलडोजर द्वारा ध्वस्तिकरण और तोड़फोड़ के विरोध एसडीपीआई ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर इस तरह की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी मांडलगढ को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के जरिए इन सभी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने और अल्पसंख्यकों एवं दलितों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मांग की गई । ज्ञापन में उपाध्यक्ष निसार आसाम, अनिश आसाम,सोयल आसाम,जावेद मस्तान,बंटी रंगरेज,असलम रंगरेज,चीनू शाह, जोएब पठान,ताज बानू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Next Story
