मांडलगढ़ मॉडल स्कूल में एसडीएमसी की बैठक में विकास के प्रस्ताव पारित किए

मांडलगढ़ मॉडल स्कूल में एसडीएमसी की बैठक में विकास के प्रस्ताव पारित किए
X


मांडलगढ़ महावीर सेन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में नवगठित एसडीएमसी की बैठक हुई जिसमें सभी सदस्यों का सम्मान किया गया । बैठक में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में एसडीएमसी द्वारा विद्यालय विकास एवं विद्यार्थी हित में अनेक निर्णय लिए गए जिसमें व्याख्याता के रिक्त पदों पर व्यवस्थार्थ लगाने ,विद्यालय में आवश्यक रिपेयरिंग कार्य करना,नव प्रवेशित प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों हेतु सभी सुविधाएं जुटाना प्रमुख है ,इस अवसर पर सचिव हेमा धाकड़ ने विद्यालय की गत वर्ष की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला। मनोज कुमार सनाढ्य ने विकास हेतु हर संभव मदद के लिए कहा ,बैठक में शहरी निकाय प्रतिनिधि सुनील कुमार नागोरी व महावीर लड्ढा ने विद्यालय विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की ,बैठक में अभिभावक प्रतिनिधि हनुमान कुमावत ,गोपाल लाल शर्मा मुकेश कुमार बेरवा ,हीरालाल मीणा ,मेनका बैरागी आदि उपस्थित रहे। शिक्षाविद ,कैलाश पटवा ने शिक्षा का महत्व बताया ,स्थानीय विद्यालय से विषय अध्यापक जगदीश चंद्र ,कन्हैयालाल सुवालका, महावीर प्रसाद जीनगर ,लेखा शाखा प्रतिनिधि अक्षय पहाड़िया एवं विद्यार्थी प्रतिनिधि रेहान मंसूरी एवं परी सिंधी उपस्थित रहे।

Next Story