युवा कंजर समाज सेवा समिति ने डिप्टी को सौंपा ज्ञापन, पुल‍िस पर कार्रवाई की मांग, दी आन्‍दोलन की चेतावनी

युवा कंजर समाज सेवा समिति ने डिप्टी को सौंपा ज्ञापन, पुल‍िस पर कार्रवाई की मांग, दी आन्‍दोलन की चेतावनी
X

भीलवाड़ा। युवा कंजर समाज सेवा समिति ने आज मांडलगढ़ उप पुलिस अधीक्षक को संगठन की ओर से ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया कि‍ 20 जुलाई 2024 को रात्रि के 3 बजे बिजोलिया पुलिस थाना अधिकारी लोकपाल नरेश शर्मा ए एस आई पुलिस चौकी प्रभारी कास्या दिनेश मीणा पुलिस कांस्टेबल और भी अन्य कई पुलिस कर्मचारी ने गांव चिताबड़ा कंजर बस्ती पर रात्रि के समय सो रही महिला और छोटी-छोटी मासूम बच्चियों एवं बच्चों पर लट व डंडों से गंभीर मारपीट की गई जिससे कई महिलाओं के हाथ पिक्चर हो गए उनमें से पार्वती कंजर सरिता कंजर सोहनी कंजर जीने भीलवाड़ा एमजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा । कई घरों के फ्रिज और टीवी तोड़ दिए गई । रामलिया के मकानों के ताले तोड़कर 30000 रुपए निकाल करके ले गए और मोटरसाइकिल ट्रैक्टर को घर पर खड़े थे जिन्हें बिना सूचना जानकारी दिए उठा करके जप्त कर लिए गए।

जिला संगठन और कंजर समाज की ओर से मांडलगढ़ डिप्टी को ज्ञापन दिया गया ।संगठन और समाज की ओर से मांग की गई पूरे पुलिस थाना स्टाफ को सस्पेंड करें अन्यथा अगर 3 दिन के अंदर अंदर सस्पेंड करें और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा कंजर समाज को मजबूर होकर जन आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी । यह ज्ञापन उप पुलिस अधीक्षक मांडलगढ़ को ज्ञापन दिया गया । भागचंद झाझावत कंजर समाज जिला अध्यक्ष एडवोकेट और जिला महासचिव रविंद्र नानावत दुर्गेश पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद कंजर राकेश कंजर रामलाल कंजर महेंद्र कंजर राजकुमार कंजर गोविंद कंजर फोरू कंजर लक्ष्मी नारायण गिरधारी कंजर नवीन कंजर सुमित कंजर भवानीलाल कंजर पप्पू कंजर राजेश और भी कहीं पुरुष और महिलाएं उपस्थिति रहेे।

Next Story