नवसृजित पटवार मंडल को लेकर राजस्व मंत्री से विधायक ने मांगा जवाब

By - भारत हलचल |5 Aug 2024 7:36 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 68 पटवार मंडलों में पटवारियों की कमी को लेकर सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के जरिए स्थानीय विधायक ने राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा से जवाब मांगा।
विधायक ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि एक ओर जिस पटवार मंडल में दो हजार की जनसंख्या है वहां एक पटवारी लगा रखा है, और जहाँ 10 से 15 हजार की पॉपुलेशन है उस पटवार मंडल में भी एक पटवारी लगा रखा है। कहीं कहीं तो एक पटवारी को ही बड़ी पॉपुलेशन वाले 2-2 पटवार मंडल का चार्ज दे रखा है। ऐसी असमानता क्यों ? इस पर राजस्व मंत्री मीणा ने असमानता मिलने पर ठीक करने का भरोसा दिलाया।
Next Story
