विशाल कावड़ यात्रा चंवरा के बालाजी से बगीची के बालाजी पहुंची
X
By - मदन लाल वैष्णव |12 Aug 2024 2:40 PM IST
बड़लियास (रोशन वैष्णव) मेवाड़ का प्रसिद्ध स्थल श्री चंवरा के बालाजी के यहां से विशाल कावड़ यात्रा शुरू हुई । महा आरती के तत्पश्चात सुबह 10:15 बजे चंवरा के हनुमान जी से सैकड़ो कावड़िया कावड़ लेकर के रवाना हुए । ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ भोलेनाथ के जयकारा लगाते रहे । श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए बड़लियास के मुख्य मुख्य मार्ग लालबाई फूलबाई बड़ा मंदिर सदर बाजार गोल चौराया चमन चौराया होते हुए बगीची के बालाजी के महादेव मंदिर में सैकड़ो कावड़िया कावड़ केलेकर के पहुंचे व जलधारा अभिषेक किया गया । ग्राम वासियों के द्वारा जगह-जगह पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई । जगह-जगह पर जलपान व अल्पाहार की व्यवस्था की गई । ग्राम वासियों के द्वारा पूरा सहयोग रहा और शांतिपूर्ण भगवान भोलेनाथ के जय करो के साथ में कावड़ यात्रा समापन हुई।
Next Story
