रेल की पटरी के पास मिला शव

By - भारत हलचल |18 Aug 2024 8:35 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन) मांडलगढ़-कोटा रेल्वे लाईन पर भारजीकाखेडा ओवरब्रिज के निचे पटरी के पास लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मृतक रामपुरिया धाकडखेडी निवासी हो है जो ट्रैक्टर चालक है। मृतक के पास एक बेग भी पडा है। मौके पर मांडलगढ़ थाने की पुलिस व रेल्वे कर्मी भी पहुंचे। परिवार जनो के आने पर मृतक की शिनाख्त ओमप्रकाश मीणा के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Next Story
