वीरांगना श्रीमती मंजू देवी को किया गया सम्मानित

वीरांगना श्रीमती मंजू देवी को किया गया सम्मानित
X

आसींद मंजूर

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्रीमान ज़िला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर वीरांगना श्रीमती मंजू देवी का मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की और से सम्मान समारोह उनके निवास स्थान ग्राम गोपालपुरा ( आसींद ) में आयोजित किया गया

समारोह में उम्मेदसिंह राजावत उपखण्ड अधिकारी आसीन्द ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शुभकामना संदेश के साथ वीरांगना श्रीमती मंजू देवी को सम्मानित किया । वीरागंना को 2100 रुपये, श्रीफल, मिठाई, ओर साल ओढाई गई तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुभकामना संदेश प्रदान किया गया व पढ़कर सुनाया गया । सन्देश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है की

"रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं । आपके पति शहीद श्री खमाण लाल गुर्जर ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित किया है । आपके साहस और धैर्य को नमन करते हुए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है और आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । आपके परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं ।"

वीरांगना श्रीमती मंजू देवी के पति शहीद खमाण लाल गुर्जर कांस्टेबल के पद पर सीआरपीएफ में तैनात थे और नक्सल विरोधी ऑपरेशन 2006 में शहीद हुए थे। इस अवसर पर उम्मेदसिंह राजावत उपखण्ड अधिकारी आसीन्द ने कहा कि " विरागंना मंजू देवी -मै आपकी वीरता व त्याग को प्रणाम करता हुँ आपने अपने पति शहीद श्री खमाण लाल की शहादत को सहन किया, आपने अपने परिवार को संभाला ,आपकी ताकत और साहस को हम सलाम करते हैं "

शहीद खमाण लाल गुर्जर की शहादत पर कहाः- "शहीद खमाण मल गुर्जर की शहादत पर हमें गर्व है आपने देश के लिए अपनी जान दी आपकी वीरता और साहस को हम सलाम करते हैं आपकी याद हमेशा हमारे दिलों में रहेगी "

समारोह के अंत में, वीरांगना श्रीमती मंजू देवी ने अपने धन्यवाद संदेश में कहा, "मैं माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान भजनलाल शर्मा के इस सम्मान के लिए आभारी हूं और मैं अपने देश और समाज के लिए और अधिक योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं मुझे अपने पति की शहादत पर गर्व है ।"

इस दौरान जगदीश जीनगर नायब तहसीलदार पटवारी प्रह्लाद सिंह ,घनश्याम प्रधान , राजेंद्र देवड़ा , अनिल सिंह तंवर पार्षद , कालूराम गुर्जर पार्षद शांतिलाल गुर्जर व फ़ौजमल गुर्जर आदि समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

आसींद मंजूर

9413889596

Next Story