रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय ने दिया ज्ञापन

X
By - राजकुमार माली |23 Aug 2024 11:19 PM IST
मांडलगढ़ । आम मुस्लिम समाज द्वारा पिछले दिनों अखबार और सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र के नासिक में रामगिरि महाराज ने इस्लाम धर्म के पैगंबर के बारे में आपत्तिजनकटिप्पणी की, जिसे लेकर ज्ञापन दिया।
आज मांडलगढ़ में आम मुस्लिम समाज ने राम गिरी महाराज को अरेस्ट करने और कानूनी कार्यवाही करने लिए मांडलगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सोपा
ज्ञापन देने वालो में आम मुस्लिम सदर जाकिर भुट्टो, रसीद मोहम्मद पठान, हाजी शरीफ मंसूरी,रफीक सरवाड़ी आरिफ ,सहित अन्य आम जमात के लोग मौजूद थे।मांडलगढ़मंडल
Next Story
