ग्राम पंचायत की बेस कीमती जमीन पर दबंग लोगों ने किया कब्जा

X
By - मदन लाल वैष्णव |24 Aug 2024 12:25 PM IST
मांडलगढ़ । ग्राम पंचायत रलायता की सैकड़ो बीघा जमीन पर सरपंच पति की मिली भगत से अवैध रूप से कब्जा कर अतीक्रमण कर रखा है जिस पर अपने चहतों को ग्राम पंचायत की करोड़ों रुपए की बेस कीमती जमीन को हथियाना का प्रयास किया जा रहा है जिस पर ग्राम पंचायत रलायता के लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की पुरजोर मांग की तथा अतिक्रमण नहीं हटने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
Next Story
