पांच साल बाद तालाब में आया पानी

X
By - मदन लाल वैष्णव |26 Aug 2024 12:17 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन) । क्षेत्र ग्राम पंचायत गेणोली 5 साल बाद तालाब में पानी आया । पंचायत के जलाशयों के भरने की कगार पर हैै लेकिन ग्राम पंचायत व सिंचाई विभाग की अनदेखी से जलाशयों की देखरेख नहीं हुई है । जगह जगह से गल्ले लग गए है । आनन में ग्राम पंचायत ने काली मिट्टी के कटटे लगाए । कई सालों से मिट्टी की बनी हुई पाल मरम्मत नहीं हुई । ग्राम वासियों का कहना कि तालाब पाल पर अंग्रेजी बबूल की जकड़ में है। ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी पांच माह से कार्यवाहक के भरोसे चल रहा है व सिंचाई विभाग अधिकारी लापरवाह हो रहे हैं।
Next Story
