लाडपुरा में देवनारायण मेला आठ सितम्बर को
मांडलगढ़ (महावीर) लाडपुरा भगवान देवनारायण बिहारी जी की बनी में धार्मिक मेला आज से प्रारंभ होगा। 8 सितम्बर प्रातः10 बजे शोभायात्रा एवम देवपुजा के साथ धार्मिक मेले का आयोजन प्रारंभ होगा।मेला कमेटी के अध्यक्ष नंद किशोर सनाढ्य ने बताया कि आज होने वाले रात्रि जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण सेंदरी टोंक भजन संध्या में स्वर लहरियां बिखेरेंगे।
9सितम्बर को मुख्य मेले का आयोजन होगा,दोपहर 3 बजे महाप्रसादी भोग लगेगा और 10क्विंटल चावल दाल से बना प्रसाद सभी भक्त जनों को वितरण किया जायेगा। रात्रि में राघवेंद्र सरकार रामायण मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे राई का खेल (गवरी) का आयोजन होगा और सांय 5 बजे मेले का समापन होगा। मेला एवम विकास कमेटी के सरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष मोडू लाल माली, महामंत्री दिनेश सिंह शक्तावत, भगवान लाल सुथार, मोहन सिंह शक्तावत, महावीर सुराणा, शंभू लाल धाकड़, नंद लाल गुजर भोपा, शिव लाल सुथार, कैलाश चंद सोडाणी, कालू लाल सुथार पटेल, शंकर लाल धाकड़ पटेल, सहित ग्रामवासी जुटे हुए है।