मानपुरा वाले बड़े बाबा का हुआ महामस्तकाभिषेक

मानपुरा वाले बड़े बाबा का हुआ महामस्तकाभिषेक
X

मांडलगढ़ (महावीर सेन) कस्बे मानपुरा में आज दशलक्षण पर्व पर आज संयम धर्म पूजा अर्चना की। इस मौके पर नित्य पूजा प्रक्षाल व मानपुरा वाले बड़े बाबा महावीर स्वामी की विराजित सवा सात फिट पदमासन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक धर्मावलंबियों द्वारा किया गया ।आज संयम धर्म मनाया संयम धर्म का अर्थ "उपयोग को पर पदार्थों से समेटकर आत्म सम्मुख करना, आत्मा में एकाग्र होना ही उत्तम संयम कहलाता है। प्रत्येक प्राणी को संयम में रहना चाहिए। यह बात कहने में जितनी सरल है अपनाने में उतनी ही कठिन भी है। विवेकपूर्वक कार्य करते हुए हिंसा आदि न होने देना भी संयम कहलाता है। पर पदार्थ यानि मिथ्यात्व भाव, कषाय भाव, रागादि भाव, हिंसा भाव आदि का त्याग करना एवं पाँचों इन्द्रियों के विषयों को जीतना उत्तम संयम धर्म है।"

प्रमोद जैन ने बताया कि इस मोके पर दिगम्बर जैन समाज मानपुरा महिला ,पुरूष, व बच्चों द्वारा नित्य पूजा पाठ व व्रत उपवास आदि रखकर आत्म कल्याण के लिए प्रभु भक्ति के साथ नित्य बड़े बाबा की महाआरती की जाती है।

आज सुगन्ध दशमी पर्व पर धूप खेवन किया जाता है। कल शनिवार तप धर्म मनाया जाएगा। 17 तारीख मंगलवार को श्री जी की शोभायात्रा नगर में निकली जाएगी।

Next Story