चौथ माता एवं बांसवाड़ा माता का निकला नेजा

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Oct 2024 5:30 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन) । गेणोली में गुरुवार को चौथ माता एवं बांसवाड़ा माता का नेजा निकाली गई नवरात्र में माता की पूजा अर्चना नेजा निकाली गया चौथ माता मंदिर से शुरू हुई बाजार होकर मंदिर परिसर में पहुंची घरों के बाहर पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि के लिए पूजा की इस दौरान पुजारी देवीलाल मीणा , भेरू बलाई , लोकेश मीणा , प्रकाश मीणा चौथमल मीणा , दीपक मीणा , ग्राम वासियों मौजूद रहे ।
Next Story
