सेवा सिमरण व सत्संग से ही जीवन की नैया पार सम्भव प्रगति देवी
मांडलगढ़ महावीर सेन नगर की पुरानी आबादी में अम्बा की बावड़ी परिसर में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह महायज्ञ महोत्सव का आयोजन श्री श्री 108 महंत श्री जानकीदास जी महाराज अम्बा की बावड़ी पुरानी आबादी मांडलगढ़ के सानिध्य में बाबा बर्फानी पावन स्मृति में श्री वृंदावन धाम उत्तर प्रदेश की बाल व्यास स्वाती व प्रगति देवी जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा वाचन प्रतिदिन किया जा रहा है श्रीमद भागवत कथा श्रवण लिए नगर सहित के आस-पास गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं आज सोमवार को दौरान सन्तो सेवा सत्संग व सिमरण से जुड़े रहकर ईश्वर प्राप्ति का मार्ग बताया व कहा की परहित कार्य से जीवन की नैया पार सम्भव है जैसे मानवमात्र एक दूजे का सहारा बनते हुए श्रीमद भागवत बताया सदमार्ग पर चले जीवन धन्य हो सकता है
मंगलवार को श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहुति सन्त दर्शन व भंडारे आयेगा उधर कथा श्रवण लिए नगर सहित आस-पास के गांवों में गेणोली , होडा़ बीगोद त्रिवेणी लाडपुरा,फलासिया सुराणा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालु उत्साह से आयोजन में भाग ले रहे हैं कथावाचक के दौरान बालकदास गुप्तेश्वर महादेव सन्त महंत श्री नरोत्तम दास जी गोवर्धन महंत श्री प्राणदास जी चंदेरिया अर्जुन ब्रह्म भट्ट ओमप्रकाश तेली सहित बर्फानी परिवार नगरवासियों द्वारा कथा का आयोजन उत्साह व हषोल्लास से किया जा रहा है।