खराब मोरी के चलते नहीं छोड़ा गया पानी, किसान परेशान

खराब मोरी के चलते नहीं छोड़ा गया पानी, किसान परेशान
X

लाडपुरा (शिव लाल जांगिड़) । डामटी खोखरा बांध नहर से किसान रैलणी के इंतजार में है लेकिन मोरी खराब होने के कारण नहर नहीं खुल पा रही है। ऐसे में लाडपुरा, अमरतिया, चित्तौड़िया के किसानों के खेतों में पानी का अभी इंतजार है। जल उपयोगिता समिति की बैठक में 15 नवंबर को नहर खोलने का निर्णय लिया गया था। एक नहर में पानी शुरू हो गया है, लेकिन एक साइड की मोरी लंबे समय से खराब हो रही है।मोरी में खराबी के चलते नहर का पानी नहीं छोड़ा गया । जिसके चलते किसान परेशान है ।

समाजसेवी मोहन सिंह शक्तावत, बबलू जोशी, महावीर सुराणा, संतोष मेवाड़ा, भोजराज गुर्जर, कैलाश बेरवा, गोपाल सोडाणी, राजू कंडारा, कमलेश गुर्जर, ने बताया कि नहरों की सफाई के अभाव से टेल पर पानी पहुंचना मुश्किल है। अच्छी बरसात से बांध लबालब हो गया।जिसे किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलने की खुशी थी। फिर भी विभाग ने सुध नहीं ली। ग्रामवासियों सहित डामटी बांध से सिंचित क्षेत्र के किसानों ने पूर्व में इस समस्या को उजागर किया था। न ही विभाग सफाई समय पर करा पाया। जिसे खेतों में पानी पहुंचना मुश्किल लग रहा है। इस मंगलवार को जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता जेेेेेईएन धर्मेंद्र पूनिया, राकेश चौधरी, जल वितरण समिति अध्यक्ष नाना गुर्जर जल उपभोक्ता देवी लाल बलाई ने बताया कि एक साइड की मोरी में तकनीकी खराबी के कारण खोलने में दिक्कत आ रही है। अब साईफन लगा कर नहर में पानी छोड़ा जाएगा। बाद में पानी कम होने के बाद मोरी को दुरस्त किया जाएगा।

Next Story