गेणोली में धरा ने ओढ़ी पीली चुनरिया
X
मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेणोली में नवरात्र के बाद अगेती गई सरसों की फसल बड़ी होकर बरसों की कलिया खिलकर खेतो में सरसों के फूल लहलहाते हुये नहर आते हैं सरसों के पीले फूल ऐसे आते हैं धरा ने पीली चुनरिया ओढ़ रखी हो फूलों पर भंवरे मंडराते हुए फूलों का रस लेते नजर आते हैं सरसों के पीले फूल खिलने से खेतों में लहलहाती फसल को देखकर लोगों के मन बसंत की सुहानी याद को ताजा कर रहा है खेतों में पीले फूलों के नजारे मनमोहक लग रहे हैं ।
Next Story