मांडलगढ़ क्षेत्र में छाया घना कोहरा छाया रहा

X
By - vijay |21 Dec 2024 4:05 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेणोली, नीम का खेड़ा , मोहन पुरा , आदि कई गांवों में सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा कोहरे में कम होने के चलते जनजीवन भी प्रभावित रही क्षेत्र में सुबह से घना कोहरा छाया रहा लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ वैसे कोहरा घना होता गया कोहरे में कम होने के चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और वाहन चालक हेडलाइट जलाकर गांव सड़क पर दिखाई दिए ग्रामीण से बचने लिए घरों में दुबके रहे तथा चाय की थडियों व होटलों पर जगह अलावा तापकर सदीं से बचते हुए दिखाई दिए कोहरे के साथ ही क्षेत्र गलन का एहसास बना रहा ।
Next Story
