मांडलगढ़ में दीक्षार्थी राहुल का जैन समाज व जीनगर किया स्वागत अभिनंदन

X
By - vijay |27 Dec 2024 7:12 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन में आज शुक्रवार को दीक्षार्थी राहुल जीनगर का जैन समाज व जीनगर समाज ने जुलूस निकाल कर बहुत किया राहुल जीनगर समाज में दीक्षा लेकर अब सांसारिक जीवन से दूर होकर और अग्रसर रहेंगे आज नगर में दीक्षार्थी राहुल का नगर में वरघोड़ा निकाला गया जिसमें जैन समाज व जीनगर समाज के महिला व पुरुष शामिल हुये ।
Next Story
