अतिक्रमण को लेकर बिजोलिया नगर पालिका एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सख्त

अतिक्रमण को लेकर बिजोलिया नगर पालिका एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सख्त
X

बिजौलिया( दीपक राठौर) नवगठित नगर पालिका के मुख्य मार्गों पर फैले हुए अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने शख्त रुख अपनाते हुए मुख्य मार्गों पर फैले हुए अतिक्रमण जिसके अंतर्गत तेजाजी के चौक से नगर पालिका चौक तक फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों को हटने का आदेश दिया था इसके उपरांत जिन लोगों ने इसकी पालना नहीं की उनके सामानों को बीते शुक्रवार से ही नगर पालिका के वाहन मैं भरकर ले गए। जिस पर आज फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों ने अपनी पीड़ा क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल को बुलाकर उनके समक्ष प्रस्तुत की और एक निश्चित दायरे में रहकर दुकान लगाने का निवेदन किया जिस पर विधायक खंडेलवाल ने उन्हें आश्वासन देते कहा कि सीमित क्षेत्र में नगर पालिका से परमिशन लेकर अपना व्यवसाय करे। इस दौरान 20 लोगों को परमिशन भी दी गई।

बिजोलिया नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण बहुत ज्यादा हो रहा है आवागमन के साधन इस रोड पर निकल नहीं सकते हैं अतिक्रमण को ठीक करने के लिए सभी दुकानदारों से बैठकर बात की गई जिसके तहत सब्जी बेचने वाले सब्जी मंडी पर ही सब्जी बेचे और जो दूसरा काम करते हैं जहां उनका स्थान निश्चित है वहीं दुकान नगर पालिका से परमिशन लेकर अपना व्यवसाय करे। इसी के साथ पीछे स्कूल हैं इसका निर्माण कार्य भी जल्द ही चलने वाला है जो दुकानदारों अतिक्रमण करके अपना व्यवसाय कर रहे हैं वह थोड़े दिन के लिए है जब भी नगर पालिका का आदेश होगा दुकानदार अपनी दुकान हटा लेंगे।

इसी के साथ विधायक खंडेलवाल ने आमजन फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों से अपील की है कि दो-चार महीने के अंदर सभी लोगों को जहां भी व्यवस्थित जगह मिले वहां पर अपना व्यवसाय चालू करना चाहिए अतिक्रमण एक भारी समस्या इससे आए दिन एक्सीडेंट और आवागमन की समस्याएं बनी रहती हैं जिससे बिजौलिया शहर का स्वरूप भी बिगड़ा हुआ है अब नगर पालिका है सबको व्यवस्थित रहना पड़ेगा सभी मिलकर अतिक्रमण को हटाए जिससे बिजोलिया का सौंदर्यरीकरण बढ़े।

Next Story