खोखरा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

X
By - मदन लाल वैष्णव |24 Jan 2025 11:56 AM IST
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाड़पुरा पंचायत परिक्षैत्र में गुरुवार के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोखरा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि लाड़पुरा पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी,एसएमसी अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गा लाल गुर्जर ,पंचायत समिति सदस्य बरधा लाल मीणा,वार्ड पंच मदन लाल रेगर तथा आगन्तुक सभी मेहमानों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सत्कार किया गया ,इस अवसर पर प्रतिभाशाली बालको को एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले बालको को पुरस्कृत किया गया Iसंस्था प्रधान धनराज मीणा द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के बालको को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |
Next Story
