नशेड़ी बुजुर्ग महिला के रूपये लेकर हुआ फरार

X
By - मदन लाल वैष्णव |28 Jan 2025 2:54 PM IST
बिजौलियां (दीपक राठौर ) बिजौलियां के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आज तकरीबन 12 बजे बुजुर्ग महिला केली रेगर निवासी जावदा अपने पेंशन के पैसे निकलवाने आई थी इस दौरान बैंक के बाहर से ही आदतन नशे का आदि विजेश शर्मा साथ में लग गया और मदद के बहाने बुजुर्ग महिला से बातें करने लगा और माताजी- माताजी कहकर बुजुर्ग महिला की हेल्प करने लगा | इस दौरान पैसे निकलवाने में वह बुजुर्ग महिला की मदद करता रहा और अंत में जब पैसे निकल गए तो बुजुर्ग महिला को खुल्ले पैसे लेकर आने की बात कहकर ₹1500 लेकर फरार हो गया| बुजुर्ग महिला का रो-रोकर बुरा हाल है | वारदात की सारी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई | फिलहाल पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिस पर पुलिस नशेड़ी विजेश की तलाश में जुटी |
Next Story
