घायल गोवंश को उपचार के लिए गोशाला पहुंचाया

घायल गोवंश को उपचार के लिए गोशाला पहुंचाया
X

मांडलगढ़ खुशराज वैष्णव खटवाड़ा.समीपवर्ती गांव रानीखेड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गोवंश घायल हो गया था । जिसे अनाथ गौवंशों की सहायता करने वाली संस्था बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम मांडलगढ़ ने गौशाला भेजा।

बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम मांडलगढ़ अध्यक्ष दिनेश किर ने बताया कि टीम को जानकारी मिली के रानीखेड़ा गांव में सड़क पर बैठे गोवंश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है । दुर्घटना में गोवंश का आगे का पैर टूट गया था जिससे गोवंश खड़ा भी नही हो पा रहा था । जानकारी मिलने पर मांडलगढ टीम ने तुरंत देवनारायण गौशाला कोटडी भेजा । गौवंश की सहायतार्थ बालाजी गौवंश हेल्पलाइन टीम मांडलगढ़ अध्यक्ष दिनेश किर के साथ रामपाल सालवी मुकेश सालवी बाबु सालवी कन्हैया लाल जाट आदि सदस्य मौके पर मौजूद रहे ।

Next Story