धार्मिक आयोजनों से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है

धार्मिक आयोजनों से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है
X

धार्मिक आयोजनों से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है

मांडलगढ़ महावीर सेन धार्मिक आयोजनों से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और युवा पीढ़ी की धार्मिक संस्कृत में रुचि बढ़ती है यह बात ,विधायक गोपाल खंडेलवाल ने ,बंधेज पूर्वानुमति कार्यक्रम के दौरान गेणोली में कहीं मुकेश मीणा ने बताया ,कि गेणोली में देवनारायण भगवान की सप्तमी बंधेज पर 64 जोड़ों ने यज्ञ में आहुतियां प्रदान की , प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय , ने कहा कि आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ता है कार्यक्रम में अनिल पारीक, गोवर्धन वैष्णव , राजेंद्र बंजारा, राधेश्याम सेन ओम प्रकाश चौहान , नाथू माली भुरा माली , छितर मेवाड़ा मांगीलाल मीणा, ओम सेन, , श्याम चौहान ,दीपक प्रजापत ,चौथमल मीणा , जगदीश माली , सहित बंधेज सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Next Story