मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर होगा भागलपुर व नागपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव*
![मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर होगा भागलपुर व नागपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव* मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर होगा भागलपुर व नागपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव*](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/12/472551-img-20250212-wa0010.webp)
मांडलगढ़ पिछली कोटा रेलवे मण्डल परिक्षेत्र की बेठक में भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल द्वारा दिये गए प्रस्तावों पर पर अमल करते हुए उन पर कार्यवाही के आदेश जारी किए गए
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि 24 11 2024 को कोटा मण्डल परिक्षेत्र की बैठक में भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल के सुझावों को अमल मे लेन हेतु आगमी अखिल भारतीय समय सारणी सभा 2025 को प्रेषित किया जाएगा बताया पश्चिम मध्य रेल अपर महा प्रबंधक नितिन चौधरी ने। ZRUCC जयपुर के सदस्य प्रेम गर्ग ने बताया कि ट्रेन संख्या 22175/ 22176 नागपुर जयपुर व ट्रेन संख्या 13423 / 13424 भागलपुर एक्सप्रेस का ठहराव मांडलगढ़ स्टेशन पर आगामी समय में प्रस्तावित है व उपरमाल स्टेशन पर यात्री भार बढ़ने पर सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी।।
कोटा मण्डल रेलवे सलाहकार समिति सदस्य संजय धाकड़ ने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव से मांडलगढ़ जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सुविधा होगी