साइबर अपराध व महिला सुरक्षा पर वार्ता की
![](/images/details_page_logo.png)
मांडलगढ़ महावीर सेन संभाग स्तरीय सीएलजी सदस्यो का आयोजन आईजी अजमेर रेंज ओम प्रकाश ने वीसी के जरिए बैठक की बैठक में साइबर अपराधों की रोकथाम व महिला सुरक्षा के अभियान के प्रति जागरूक किया बच्चों को मोबाइल के सावधानी पूर्वक उपयोग के बारे में बताया एवं समय समय पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट के पासवर्ड बदलने की जानकारी दी साइबर फ्राड के संबंध में टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी इस मौके पर आईपीएस जतिन जैन बीगोद थाना प्रभारी , मनोज सनाढ्य ,पार्षद अनिता सुराणा, शिवजी त्रिपाठी , केडी खान पूर्व प्रधान मुबारिक , ऋतुराज राठौर बार अध्यक्ष जमनालाल सेन , अर्जुन ब्रह्म भट्ट , दिलीप मेहता अशोक कुमार जीनगर, केपी सिंह ,अकरम आसाम कय्यूम लौहार कांस्टेबल महेंद्र चौधरी गोपाल मीणा ,मौजूद थे ।
Next Story