सिंगोली चारभुजा में छप्पन भोग लगाया

X
By - भारत हलचल |23 Feb 2025 9:17 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड)मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरि हर धाम सिंगोली चारभुजा के मन्दिर में रविवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।
मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी और मन्दिर भण्डारी सुरेन्द्र कुमार पाराशर ने बताया कि रविवार को मांडलगढ़ के रतन लाल सोमानी परिवार की ओर से छप्पन भोग लगाया गया। भगवान के मन्दिर में चांदी के दो हाथी भी भेंट किए गए। इस अवसर पर पुजारी संजय पाराशर ने प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार कर महा आरती की। छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया।
Next Story
