बंरूदनी में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

बंरूदनी में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)स्व नगीन बाई गट्टाणी की स्मृति में जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय की ओर से बरूंदनी में संस्कार शिक्षा निकेतन के प्रांगण में रामेश्वर लाल ,लक्ष्मी नारायण ,भूपेंद्र गट्टाणी के सहयोग से रविवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में डॉ घनश्याम पांडे ने 165 मरीजों का परीक्षण किया जिसमें से 65 लोग ऑपरेशन योज्ञ पाए गए जिनका ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में 5 मार्च को किया जाएगा ।

इस अवसर पर बाल किशन खेर, कंपाउंडर गरिमा राठौड़, रश्मि, अशोक कुमार, राकेश कुमार सोनी , गोपाल गट्टानी, पुष्पा काष्ट, रामनारायण सोमानी, शिव प्रकाश दरक, लादू लाल वैष्णव सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Next Story