तेज दुपहिया वाहन चालकों और बुलेट से पटाखे फोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही

बिजौलियाँ (दीपक राठौर)| होलिका दहन, धुलण्डी,रंग तेरस, ईद -उल -फितर आदि त्योहारो को लेकर आज थाना परिसर में एसडीएम अजीत सिंह राठौड़,तहसीलदार ललित डीडवानिया और थाना अधिकारी लोकपाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, बैठक में एसडीएम अजीत सिंह राठौड़ ने आमजन से सभी त्योहारों को सद्भावना और भाईचारे से बनाने की अपील की |
इसी के साथ सीएलजी सदस्यों ने प्रशासन से अत्यधिक तेज गति से दुपहिया वाहन चालकों और बड़े-बड़े साइलेंसर वाली बुलेट बाइक वालों पर कार्यवाही की मांग की, जिस पर थाना अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही करते हुए उनके साइलेंसर खुलवा कर जप्त कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी|
सीएलजी सदस्यों द्वारा आनंद भवन वाली गली में आनंद भवन के समीप और पथिक खेल मैदान के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की पुरजोर मांग की, जिस पर एसडीएम ने जगह चिन्हित कर लिखित में देने की बात कह कर आश्वत: किया|