सोनिया तेली ने किया समाज का नाम रोशन

X
By - मदन लाल वैष्णव |24 May 2025 3:24 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। श्री माणिक्य लाल वर्मा महिला आश्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा का 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम घोषित किया हुआ जिसमें प्रथम श्रेणी से पास हुई सोनिया तेली ने 90,80 अंक प्राप्त कर अपने समाज का नाम रोशन किया।
मोहनपुरा सरपंच रामस्वरूप तेली ने बताया कि भीलवाड़ा श्री माणिक्य लाल वर्मा महिला आश्रम माध्यमिक विद्यालय जारी हुए माध्यामिक शिक्षा बोर्ड 12 वी कक्षा का परिक्षा परिणाम पास हुई सोनिया ने तेली समाज का नाम रोशन किया ।
Tags
Next Story
