पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण किया

X
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। क्षेत्र सत्या खेड़ा गांव पर्यावरण दिवस के उपलब्ध पर वृक्षारोपण किया कार्यक्रम आयोजित गया इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा , बताया कि प्रकृति हमाऐ जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि प्रकृति के पांच तत्वों ही हमारे मानव जीवन का निर्माण होता है यादि पांच तत्व न हो तो मानव जीवन ही नहीं होगा इसलिए हमें इन पांच तत्वों की सुरक्षा करनी चाहिए और इन्हें शुद्ध ओर स्वस्थ रखना चाहिए पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल विशनोई ,नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी , विधायक जनप्रतिनिधि मनोज सनाढ्य , भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्म भट्ट , मंडल अध्यक्ष अशोक जीनगर , पार्षद लादू लाल खटीक नीलकमल पटवा घनश्याम रामलाल मीणा राजेश गुर्जर शशांक नगर पालिका स्टाफ सहित मौजूद थे
Tags
Next Story