मांडलगढ़ में दशहरा महोत्सव 11 से 13 अक्टूबर तक, तैयारियां प्रारंभ

मांडलगढ़ में दशहरा महोत्सव 11 से 13 अक्टूबर  तक, तैयारियां प्रारंभ
X

मांडलगढ़ (महावीर सेन) । कस्बे के दशहरा मैदान महाराणा प्रताप पार्क रेलवे स्टेशन के पास तीन दिवसीय विशाल दशहरे मेले का 11 अक्टूबर से किया जाएगा इसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होंगे । नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी ने जानकारी देते हुए बताया 11 अक्टूबर शुक्रवार को रात्रि 8 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोटा रंगारंग आर्केस्ट्रा। महेंद्र अलबेला , अनु रंगीली ,सोनम जयपुर , रवि राव म्यूजिकल रोज दिल्ली आईटम परफोर्मेंमर , रात्रिकालीन राजस्थानी संस्कृति कार्यक्रम 12 अक्टूबर शनिवार को विशाल रावण दहन 51 फीट ऊचें रावण दहन रात्रि 8 बजे एवं भव्य आतिशबाजी का आयोजन होंगे। बाद में रात्रि 10 बजे विराट कवि सम्मेलन में राव अजात उदयपुर , हिमांशु बवंडर मुंबई , अशोक चारण जयपुर , दिनेश देशी घी शाह जहांपुर , डॉ शुभम् त्यागी मथुरा , डॉ सन्तोष चरण जोधपुर , राजकुमार बादल शकरगढ़ , ओम तिवाड़ी भीलवाड़ा , भूपेंद्र राठौड़ कोटा,अजय हिंदूरतानी मध्यप्रदेश , अरविन्द शर्मा बेगूं प्रभु प्रभाकर भीलवाड़ा संधोजक मनीष सुखवाल बीड का खेड़ा काव्य,पाठ करेंगे ।13 अक्टूबर रविवार को रात्रि 8 बजे माया म्यूजिकल ग्रुप राजस्थान द्वारा विशाल भजन संध्या में गायिका माया गुर्जरी , गायक सायर भाई पुष्कर , गायक रघुनाथ गुर्जर, सुपर स्टार राखी रंगीली नृत्यांगना ,हंसा रंगीली , कॉमेडी किंग रमेश कुमावत भजनों पर नृत्य प्रस्तुत देंगे । पार्किंग , चिकित्सा बिजली पेयजल सुरक्षा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रशासन की तरह से किया गया है।

Next Story