लाड़पुरा में भगवान श्री देवनारायण का 1113 वां जन्मोत्सव के उपलक्ष पर पांच क्विंटल दाल-चावल का लगाया भोग
X
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में भगवान देवनारायण का 1113 वां जन्मोत्सव के उपलक्ष पर श्री बिहारी जी की बनी में पांच क्विंटल चावल दाल का भोग लगाया गया। गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर कमेटी अध्यक्ष नंदकिशोर सनाढय ने बताया कि पांच क्विंटल दाल चावल का प्रसाद वितरित किया गया। महाप्रसादी लेने के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नन्द किशोर सनाध्य, संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत, भगवान लाल सुथार, कैलाश चंद्र सोडाणी, महामंत्री दिनेश सिंह शक्तावत, कालूलाल सुथार पटेल, शंकरलाल धाकड़ पटेल, कोषाध्यक्ष मोडू लाल माली, मोहन सिंह शक्तावत, एवं मुख्य पुजारी, नंदलाल गुर्जर, भेरू गुर्जर, शंभू गुर्जर, शंभू कीर सहित प्रबुद्ध नागरिक जन उपस्थित थे।
Next Story