खोतकुडी़ महादेव पर शिविर में 151 यूनिट रक्त संग्रहित

खोतकुडी़ महादेव पर शिविर में 151 यूनिट रक्त संग्रहित
X

मांडलगढ़ (महावीर सेन)। क्षेत्र मोहन पुरा द्वारा भारत विकास परिषद एवम् एचडीएफसी बैंक के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर एवम् नेत्र जांच शिविर का आयोजन खोतकुड़ी महादेव पर मोहनपुरा तहसील मांडलगढ़ पर किया गया।

मुख्य अथिति विधायक मांडलगढ़, उप जिला प्रमुख शंकर गुजर, अनिल पारीक भाजपा मंत्री, बाबू लाल विश्नोई डीवाईएसपी मांडलगढ़, राम स्वरूप तेली सरपंच, देवराज सुरतानिया प्रांतीय संयोजक रक्तदान भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत, मानसिंह मूंदड़ा अध्यक्ष भारत विकास परिषद,विनोद ओस्तवाल, ने मां भारती, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर तिलक माला कर दीप जला कर शुभारंभ किया। उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई ने सेवा कार्य से प्रभावित हो कर स्वय रक्तदान किया और बोला की यूवाओ को रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी का जीवन बचे।

कुल 151 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे महात्मा गांधी व अरिहंत ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त का संग्रह किया। गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय नीमच की टीम ने कुल 197 रोगियों का नेत्र परीक्षण और उपचार व दवा वितरित की। कुल 60 रोगी नेत्र शल्य चिकित्सा हेतु भीलवाड़ा रेफर, 20 मोतिया बिंद ऑपरेशन के रोगी चयनित किए जिनका नीमच ले जा कर ऑपरेशन किए जाएंगे।

शिविर में पंचायत सचिव हर्ष भट्ट, परिषद वित्त सचिव एडवोकेट अरविंद वैष्णव, लादू लाल तेली पीटीआई, नंद लाल सेन, देवेंद्र पोरवाल उपाध्यक्ष, केपी बना, रामपाल खटीक, सुरेश जैन, हनुमान कुमावत, डा गणेश नागर, विनोद कोली, नीलकमल पटवा,कैलाश पोरवाल, चांद मल जीनगर, आदि सदस्य अपनी सेवाए दे रहे थे। अनिल जोशी रक्तदान प्रभारी जहाजपुर ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

Next Story