मांडलगढ़ में भादवी बीज पर रामदेव महाराज को 151 किलो खीर का भोग लगाया

X
By - मदन लाल वैष्णव |6 Sept 2024 1:30 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन) कस्बे में वार्ड नंबर 8 आज गुरुवार को शाम को रेगर समाज द्वारा भादवी बीज के अवसर बाबा रामदेव जी के जन्मोतसव पर मंदिर परिसर 151 किलो दूध की खीर का भोग लगा बाद में डिजे की धुन पर नाचते झुमते हुए बाबा के भजनों पर जयघोष करते हुए मंदिरों में बाबा रामदेव जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया उजाली बीज के अवसर रेगर समाज के सभी महिला पुरुषों ने सामूहिक रूप से बाबा रामदेव के नाम पर व्रत रखा अपने अपने घर बनाएं व्यंजनों से व्रत खोला ।
Next Story
