श्री चंवरा के बालाजी के आज हुआ महा अभिषेक 2 तारीख को होगा विशाल छप्पन भोग का आयोजन

श्री चंवरा के बालाजी के आज हुआ महा अभिषेक 2 तारीख को होगा विशाल छप्पन भोग का आयोजन
X

बड़लियास ( रोशन वैष्णव)

बड़लियास के निकटवर्ती बैडच नदी के किनारे मेवाड़ का सुप्रसिद्ध धाम श्री चंवरा के हनुमान जी महाराज का आज महा अभिषेक हुआ इस दौरान जगदीश खंडेलवाल मुकेश खंडेलवाल धर्मराज खंडेलवाल अनिल खंडेलवाल व कहीं भक्तगण अभिषेक में शामिल हुए व विद्वान 5 पंडितों के सानिध्य में अभिषेक संपूर्ण हुआ 2 तारीख अन्नकुट के पावन पर्व पर सुबह 8:15 बजे संगीत में सुंदरकांड का पाठ 12:15 बजे 56 भोग महा आरती तत्पश्चात प्रसाद वितरित होगा आयोजन करता मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, शोभाग , हरिशंकर , सीताराम , ने दी जानकारी के अनुसार

Next Story